Lately everything around me has been about wedding or associated with wedding in some way or the other. Lehenga, saree, jewelry, shoes, rooms, food, favors, sangeet, decoration and lots more.
It becomes overwhelming sometimes. Today was one such day. Although I hadn’t done any of the above mentioned things. The reason was this sms that Mummy sent in the day…
ओस की बूँद सी होती है बेटियां,
स्पर्श यदि खुरदरा हो तो रोती है बेटियां!
रोशन करता है बेटा एक ही कुल को,
दो दो कुलों की शान होती है बेटियां!
कोई नहीं दोस्तों एक दुसरे से कम,
बेटा अगर हीरा है तो मोती होती है बेटियां!
काटों की राह पर चल कर,
औरों के लिए फूल बोती हैं बेटियां!
स्पर्श यदि खुरदरा हो तो रोती है बेटियां!
रोशन करता है बेटा एक ही कुल को,
दो दो कुलों की शान होती है बेटियां!
कोई नहीं दोस्तों एक दुसरे से कम,
बेटा अगर हीरा है तो मोती होती है बेटियां!
काटों की राह पर चल कर,
औरों के लिए फूल बोती हैं बेटियां!
विधि का विधान और सृष्टि का यही रीति रिवाज़ है की,
अपने प्रियजनों को छोड़ कर पिया के घर जाती है बेटियां!!
Emotions ka overdoze ho gaya Maaaaa.... Damn!
No comments:
Post a Comment